Uttarakhand Glacier Burst: Chamoli में Tunnel में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 4

A massive operation has been on since last night to rescue some 39 people believed to be trapped inside a tunnel after a glacier burst in Uttarakhand on Sunday caused flash floods that left 18 dead and over 200 missing.Watch video,

उत्‍तराखंड के चमौली में 7 फरवरी को ग्‍लेशियर टूटने के कारण आए एवेलांच में फंसे 30 से ज्‍यादा लोगों को बचाने के लिए एक सुरंग में बड़े स्‍तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया है. इस आपदा से नदियों में बाढ़ आ गई. अब तक 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से अधिक लापता हैं. चमोली की 12 फीट ऊंची और 15 फीट चौड़ी तपोवन टनल मलबे और कीचड़ से भरी हुई है और इसके अंदर श्रमिक फंसे हुए हैं.देखे वीडियो

#ChamoliGlacierBurst #Uttrakhand #ITBP

Videos similaires